भारतीय विद्या भवन विद्याश्रम प्रताप नगर जयपुर
जयपुर। विद्यार्थियों की अनुशासित कदमताल बैंड की धुन और ड्रिल के प्रदर्शन व खेलकूद प्रतियोगिताओं के साथ भारतीय विद्या भवन विद्याश्रम प्रताप नगर जयपुर का बारहवां खेल महोत्सव भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ।
मुख्य अतिथि स्क्वैश प्लेयर सुश्री सुरभि मिश्रा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता कर बैण्ड की स्वर लहरियों पर कदमताल करते हुए स्काउट्स, गाइड, एन.सी.सी. तथा चारों सदनों के विद्यार्थियों से सलामी ली।
समारोह में विद्यालय प्रबंधन समिति के पदाधिकारी वी.सी. सुराणा (चेयरमेन, भारतीय विद्या भवन, जयपुर केन्द्र), आर.सी.जैन (निदेशक, भारतीय विद्या भवन, जयपुर केंद्र), कमल कोठारी (चेयरमेन सीपीसी, भारतीय विद्या भवन, जयपुर केंद्र) की उपस्थिति ने वातावरण को उत्साह एवं जोश से भर दिया।
बालवाड़ी के नन्हे -मुन्नों के लिए क्रिसमस ट्री रेस एवं कार रेस का आयोजन किया गया। सांता ड्रिल, जुंबा ड्रिल के मनमोहक प्रदर्शन ने सभी को आकर्षित किया। रिले रेस, ऊंची कूद, लंबी कूद और स्प्रिंट दौड़ में विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन ने प्रांगण को जयघोष से गुंजायमान कर दिया। योग ताइक्वांडो तथा जिमनास्टिक के करतबों का विद्यार्थियों ने अभूतपूर्व लचक तथा एकाग्रता से प्रदर्शन किया।
मुख्य अतिथि स्क्वैश प्लेयर सुश्री सुरभि मिश्रा ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला और विद्यालय द्वारा किए गए प्रयासों की मुक्त कंठ से सराहना की। प्राचार्य अजयश्री शर्मा ने वार्षिक खेल प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं वर्षपर्यंत आयोजित की गई अंतर्सदनीय गतिविधियों के विजेताओं को पदक व प्रमाण पत्रों से सम्मानित किया गया। अपनी उत्कृष्ट खेल प्रतिभा से राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर परचम फहराने वाले खिलाड़ियों को विद्यालय प्रांगण में पुनः पुरस्कृत किया।
सीनियर कैटेगरी में नितेश कुमार को बेस्ट एथलिट ब्वाय व आरोही चोड़ावत को बेस्ट एथलिट गर्ल एवं जूनियर कैटेगरी में मुदित जैन व मान्या जैन को बेस्ट एथलिट ब्वाय व गर्ल घोषित किया गया। सर्वश्रेष्ठ सदन की ट्रॉफी निष्ठा सदन ने प्राप्त की। विद्यालय के बारहवें वार्षिक खेल दिवस का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।