तेली दरवाजा रोड से विद्युत केबिन और ट्रांसफार्मर को शिफ्ट करने की गुहार

समस्याओं के निराकरण के लिए विधायक को सौंपा ज्ञापन

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील। तेली दरवाजा रोड पर विद्युत निगम की ओर से स्थापित की गई विद्युत केबिन (शिकायत निवारण केंद्र) करीब 60 साल से रास्ते में आज भी बदसूरत संचालित है। यहां पर लगा भारी भरकम ट्रांसफार्मर व कमरानुमा केबिन बना हुआ है जो की एचडीएफसी, यूनियन बैंक में आने वाले खाता धारकों के वाहनों के खड़ा करने व आवागमन में कन्जेस्टेड स्थिति उत्पन्न कर रही है। पार्षद ज्योति कुमावत व पार्षद पति टीकमचंद कुमावत ने विधायक विद्याधर चौधरी को इस आशय का ज्ञापन सौंप कर इसे अन्य सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने की गुहार लगाई है, ताकि आवागमन में बाधा उत्पन्न ना हो और लोगों की जान माल की सुरक्षा भी हो सके।

इसके अलावा पार्षद कुमावत ने वार्ड वार्ड 22 में निचले इलाको में कई दशको से पेयजल की किल्लत से जुझ रहे सैकड़ों लोगों का सुविधा हेतु उच्च जलाशय पानी की टंकी का निर्माण अतिशीघ्र करवाया जाने का अनुरोध किया है। इसके अलावा आंगनबाड़ी केन्द्र स्वीकृत करवाने हेतु मंत्री महोदय को आंगनबाड़ी केन्द्र स्वीकृत कराने हेतु पत्र लिखा गया था जिस पर आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। 

पुनः स्मरण कराकर उक्त कार्य को करवाने, प्राचीन श्री चारभुजानाथ मन्दिर के पास जीर्णशीर्ण हुए बरामदे का पुनः निर्माण हेतु संबंधित विभाग को निर्देशित कर कार्य करवाने, श्री आशापुरी माता मन्दिर के पास रास्ते का निर्माण करवाने व सांभर मोक्षधाम द्वार के सामने बड़े नाले का निर्माण करवाया जावें, उक्त जगह पर आये दिन पानी भरा होता है जिससे कीचड़ में फिसलने का डर रहता है जबकि उक्त मार्ग मुख्य मार्ग है। इसके अलावा नगरपालिका सांभर में कार्यरत स्थाई व अस्थाई सफाई कर्मचारियों की सेलेरी 3-3 माह तक नहीं दी जाती है उक्त कर्मचारियों को प्रतिमाह सैलेरी प्रदान करने हेतु संबंधित विभाग को निर्देशित कराने विधायक से आग्रह किया गया है। इस मौके पर पूर्व पार्षद नाथूलाल गट्टानी भी मौजूद रहे।