पोक्सो व एससी एसटी एक्ट में गिरफ्तार कर पीसी
शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylife.page
सांभरझील। नाबालिक लड़की से दुष्कर्म कर फरार हुए आरोपी को तीन माह बाद गिरफ्तार करने में जोबनेर पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो व एससी/एसटी एक्ट में गिरफ्तार कर न्यायालय से आगामी पूछताछ के लिए पीसी रिमांड पर लिया है। पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण शान्तनू कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के विशेष अभियान के तहत हरिप्रसाद सोमानी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) जयपुर ग्रामीण के निर्देशन में एवं अनूप सिंह वृत्ताधिकारी जोबनेर के सुपरविजन व धर्मसिहं थानाधिकारी जोबनेर के नेतृत्व में टीम ने दुष्कर्म के फरार आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है।
थानाधिकारी जोबनेर ने बताया कि पीड़िता के पिता ने अपनी नाबालिग पुत्री के घर से बिना बताये चले जाने के सम्बंध में 30 अगस्त को रिपोर्ट पेश की थी। जिस पर धारा 363 आईपीसी में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। पुलिस ने अनुसंधान एंव तलाशी के दौरान नाबालिग बालिका को दिनांक 11 दिसंबर को दस्तयाब किया गया एवं अनुसंधान से मुलजिम नैनसिंह उर्फ नैनाराम पुत्र बिहारीलाल उम्र 40 साल जाति बंजारा निवासी नाहरगढ़ पुलिस थाना नाहरगढ़ जिला मंदसौर मध्यप्रदेश के विरूद्ध जुर्म धारा 363, 366, 376 आईपीसी व पोक्सो एवं एससी एसटी एक्ट का पाया गया।
उक्त प्रकरण में फरार मुल्जिम की शीघ्र गिरफ्तारी के लिये टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए आसूचना साक्ष्य संकलन कर तथा विशेष साईबर तकनीकी का प्रयोग करते हुये आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से आगामी पूछताछ के लिए उसे पीसी रिमांड पर भेजा।