मनीष यादव के जीतने पर कार्यकर्ताओं ने ख़ुशी मनाई

मो फरमान पठान 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी मनीष यादव के जीतने पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गईं है। खोरा लाड़ खानी के आबिद खान रंगरेज़ ने बताया की शाहपुरा से कांग्रेस प्रत्याशी मनीषा यादव जीत गए है इस ख़ुशी में पुरे विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं ने मिठाई वितरण करके ग़ुलाल उड़ाके व पटाखे छोड़कर ख़ुशी मनाए, इसी प्रकार मनोहरपुर सहित पुलिया के पास आदि स्थानों में कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां वितरण करके आतिशबाजी करी और गुलाल लगाकर खुशी बनाई। 

इस अवसर पर अलाउद्दीन खान पड़ियार, मुनीर मनियार, मोहसिन खान, मोहम्मद फरमान पठान, बून्दु लोहार, अब्दुल सत्तार मनियार, इस्लाम खान,अशोक मीणा विपिन मीणा अशोक बुनकर भरतरी जोगी गुलाब लीलकर अनिल कुमार शर्मा आदि ने ख़ुशी जाहिर की है। 

मुनीर खान मनियार ने बताया कि हाजी गफ्फार खान, अर्जुन मोहनपुरिया, महेश जढ़वाल, रवि मीणा, सत्तार खा, शब्बीर खा, हकीम खा, कैलाश गुर्जर, रसीद पडियार, वीरेंद्र प्रजापत आदि ने भी खुशियाँ मनाई है। 

गोकुल मोहनपुरिया ने बताया की मुनीर मनियार,पंकज मिश्रा, शशिकांत बेनीवाल,झूथा लालजी खाजोतिया गोकुल मोहनपुरिया चेतन असवाल विक्रम धोलीवाल अमर हलदुनिया धर्मवीर असवाल पूर्व उपसरपंच खेमचंद बाबूलाल राजकुमार ठुकरान जगदीश सेवालिया मनीष बेनीवाल हेमराज बेनीवाल राजेश साँसी अर्जुन बेनीवाल प्रेमचंद मोहनपुरिया कामिल दीपक सोनू मोहनपुरिया आदि ने ख़ुशी मनाई है।