सचिन पायलट की जीत पर अकबर खान को दी बधाईयां

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक। अध्यक्ष, रेल लाओ संघर्ष समिति टोंक, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अकबर खान ने टोंक विधानसभा से सचिन पायलट की 31,000 वोटों से जीत होने पर ज़बरदस्त आतिशबाजी कर अकबर खान ने मिठाई बाँटकर लोगों ने जताई ख़ुशी। आम पब्लिक ने सचिन पायलट की जीत पर अकबर खान को मालाएँ पहनाकर दी बधाईयां सचिन पायलट के जयकारों से गुंज उठा। इस अवसर पर ख़ुर्शीद खान, रामस्वरूप चौधरी, अब्दुल सलीम, हरगोपाल, रशीद मोहम्मद, सत्यनारायण चौधरी, हरीनारायण गुर्जर, इमरान, मुकेश कुमार, आदि मौजूद रहें।