पुलिस थाना मनोहरपुर ने रु. 4 लाख की 287 शराब जप्त की
मो फरमान पठान

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। पुलिस थाना मनोहरपुर की कड़ी चोकसी व पैनी निगाहों के कारण शराब तस्करो की सभी चालाकियां नाकाम साबित हो रही है पुलिस ने आज फिर  अंतर राजयीय शराब तस्कर को पकड़ लिया है।  

पुलिस महानिरीक्षक जयपुर रेंज जयपुर उमेशचंद्र दत्ता तथा जिला पुलिस अधीक्षक शांतनु कुमार सिंह जिला जयपुर ग्रामीण द्वारा अवैध मादक पदार्थ व शराब तस्करी की रोकथाम हेतू विशेष अभियान हेतू प्राप्त निर्देशो की पालना में  रविन्द्र कुमार उ.नि थानाधिकारी मनोहरपुर ने  पुलिस थाना मनोहरपुर के मुलाजमानो की विशेष टीम का गठन  कर निम्न कार्यवाही की गई।

थाना प्रभारी ने बताया कि दिनांक 7 जनवरी 2024 को जरिये मुखबीर इतला मिली की कोटपुतली की तरफ से एक क्रेटा कार नम्बर RJ45 CP 7722 आ रही है जिसमे अवैध हरियाणा निर्मित अग्रेजी शराब भरी होने की सम्भावना है। आदि इतला पर दिल्ली से जयपुर जाने वाली रोड पर संकडी पुलिया माधोवैणी नदी के पास नाकाबन्दी कर दिल्ली की तरफ से आने वाले वाहनो को चैक किया गया व मुताबिक ईत्तला के एक क्रेटा कार नम्बर RJ45 CP 7722 को रुकवाकर चैक किया गया व कार चालक द्वारा कार में भरे सामान के बारे मे जानकारी करने पर चालक द्वारा संतोष जनक जबाब नही देने पर कार की तलाशी की गई तो कार में अवैध अग्रेजी (स्कोच) ब्राण्डेड शराब की 287 बोतलो को छुपा रखी थी इस तरह मुल्जिमान द्वारा कार मे अवैध अग्रेजी शराब का परिवहन करने पर अभियोग धारा 19/54 आबकारी अधिनियम दर्ज किया। मुल्जिम से अनुसंधान के बाद शराब तस्करी में संलिप्त गिरोह के खुलासा होने की सम्भावना है। 

विशेष टीम की विशेष भूमीका 

थाना मनोहरपुर की विशेष टीम द्वारा विगत 5 माह मे अन्तरराज्यीय शराब तस्करो के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये कुल 73 लाख रुपये की शराब तथा एक केन्टर व 6 लग्जरी वाहनो को जप्त किया गया है। थाना मनोहरपुर की विशेष टीम द्वारा अन्तरराज्यीय शराब तस्करो के विरुद्ध कार्यवाही अनवरत जारी रहेगी।

गिरफ्तार मुल्जिम का नाम

देवीसिंह पुत्र सवाई सिंह जाति राजपुत उम्र 40 साल निवासी सुन्दरपुरा थाना चन्दवाजी तहसील आमेर जिला जयपुर ग्रामीण

थाना हाजा के टीम के सदस्य

रविन्द्र कुमार उ.नि. थानाधिकारी, कश्मीर सिंह सउनि, रामकरण हैड कानि, लीलाधर हैड कानि., राजेन्द्र कानि, यादराम कानि , तेज सिंह कानि आदि।