www.daylife.page
टोंक। स्काउट व गाइड स्थानीय संघ टोंक के स्काउटर कैलाश चंद मीणा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हरचंडेड़ा व सोजी बलाई नोबेल उच्च माध्यमिक विद्यालय टोंक ने 9 जनवरी तक मंडल प्रशिक्षण केंद्र चौपासनी जोधपुर में हिमालय वुडबैज (स्काउट) कोर्स में भाग लिया। सचिव स्थानीय संघ टोंक बनवारी लाल बैरवा ने बताया कि एक यूनिट लीडर के रूप में स्काउट को प्रशिक्षण देने की हिमालय वुडबैज हायस्ट योग्यता है। दोनों स्काउटरों की योग्यता का लाभ स्थानीय संघ टोंक के स्काउट को मिलेगा। सभी स्काउट गाइड पदाधिकारियों ने इस उपलब्धि के लिए प्रशंसा व्यक्त की है एवं बधाई प्रेषित की है।