महिला की नियत फिसली 18 हजार चुराए
मो फरमान पठान
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे में एक महिला को शादी की शॉपिंग करना उस वक्त भाई पड़ गया जब पास में खड़ी महिलाएं उनके रुपए चुरा लेगाई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहल्ला तोपचिवाड़ा की निवासी मोबीना बानो पत्नि मोहसिन खान निवासी तोपचिवाड़ा शादी के लिए कपड़े की खरीददारी करने एक गारमेंट्स दुकान पर आई थी।
जो की अपने साथ मे थैली लेकर आई थी जिसमे बच्चो के कपड़े और पर्स था जिसमे करीब 18 हजार रुपए थे। वो थैली काउंटर पर रखकर कपड़े खरीदने में व्यस्त हो गई। मौका देखकर पास में ही खड़ी दो महिलाएं उस थैली को जिसमे पैसे व कपड़े रखे हुए थे साथ ले गई। जिसका पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी कैमरे चैक किए, जिसमे दो महिलाएं तोपचीवाडा निवासी की थैली ले जाते दिखाई दे रही है।