www.daylife.page
टोंक। स्कूल शिक्षा परिवार के जिला अध्यक्ष शब्बीर नागौरी के निर्देश अनुसार ब्लॉक की कार्यकारिणी विस्तार एवं नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन सोल्जर पब्लिक स्कूल आदर्श नगर टोंक में आयोजन किया गया। जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष महावीर यादव ने सभी पदाधिकारी का माला पहनकर स्वागत किया एवं अपने नई कार्यकारिणी पदाधिकारी को भी माला पहनाकर सम्मान किया गया एक दूसरे को नववर्ष की बधाई दी एवं आगामी ऐसे ही समारोह करने का विचार रखा एवं महावीर प्रसाद यादव ने हमेशा ही ऐसे तन मन धन से कार्य करने का आश्वासन दिया। प्रदेश महासचिव गोवर्धन की हीरोनी महाअधिवेशन को बहुत अच्छा बनाने पर जोर दिया। एसएसपी जिला अध्यक्ष शब्बीर नागौरी साहब ने ऐसे ही मीटिंग में बढ़चढकर भाग लेने पर जोर दिया क्योंकि संख्या बल से हर काम सफल हो जाते हैं।
ब्लाक कार्यकारिणी निम्न है : अध्यक्ष महावीर यादव, उपाध्यक्ष धर्मराज गुर्जर बरवास, उपाध्यक्ष रूपनारायण चौधरी थली गांव, महामंत्री सत्यनारायण यादव मेहंदवास, कोषाध्यक्ष मुकेश चौधरी पराणा, संगठन मंत्री सत्यनारायण शर्मा लाम्बा, संगठन मंत्री महेंद्र सिंह खरेडा, प्रवक्ता आशीष शर्मा सोनवा, विशेष आमंत्रित सदस्य है चौथमल सैनी पूर्व पार्षद, रामकिशन नायक, फजलु रहमान, राधाकिशन सैनी, श्योजी लाल सैनी, मुरारी लाल सैनी, मोहित चौधरी, मीटिंग में गणमान्य व्यक्ति विशाल श्रीवास्तव जिला संयोजक, टोंक राजीव पाल यादव सलीम खान, जावेद सत्तारी, रामसिंह भाटी हेमन्त शर्मा, मुकेश सैनी, शिवलाल यादव इरफान कई विद्यालय संचालक उपस्थित रहे।