तेजस्वनी सिंह ने युनिवर्सिटी ऑफ़ लन्दन से मास्टर ऑफ़ साइंस किया



www.daylife.page 

जयपुर। दुनिया की जानीमानी युनिवर्सिटीज में से एसओएस युनिवर्सिटी ऑफ़ लन्दन (यूके) से जयपुर की कुमारी तेजस्वनी सिंह ने मास्टर ऑफ़ साइंस की डिग्री हासिल की  इसके साथ ही तेजस्वनी ने इंटरनेशनल पॉलिटिक्स की पढ़ाई भी इसी यूनिवर्सिटी से की। 


तपस्वी सूर्यतापी राजा दौलत सिंह (लालपुरा) की पोती एवं सुपुत्री शिक्षाविद दिग्विजय सिंह (तेजस्वनी सिंह) ने इस स्टडी में जाने, प्रेरणा व सहयोग के लिए जहाँ दादी-दादा की बात कही वहीं इन सबके लिए अपने माता-पिता, चाची-चाचा के मार्गदर्शन की भी सराहना की। परिवारजनों ने जैसे ही कोरियर से आई डिग्री को खोलकर देखा तो परिवार में ख़ुशी का माहौल हो गया और सभी एक दूसरे को बधाई एवं तेजस्वनी को शुभकामनाएं और दुआएं देने लगे।