हैरिटेज निगम प्रमुख दरवाजों पर सजावट, रोशनी व शहनाई वादन करायेगा

प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को ऐतिहासिक व अविस्मरणीय बनाने के लिए 

उत्कृष्ट रोशनी व सजावट वाले व्यापार मंडल को निगम द्वारा किया जायेगा सम्मानित

सद्दीक अहमद की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

जयपुर। पिंकसिटी, स्मार्ट सिटी, मेट्रो सिटी न जाने वक़्त के साथ-साथ कितने ही नामों से अपनी पहचान रखने वाली गुलाबी नगरी को नगर निगम जयपुर हैरिटेज अयोध्या में रामलला मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को ऐतिहासिक व अविस्मरणीय बनाने के लिए शहर के प्रमुख दरवाजों, धार्मिक स्थलों पर रोशनी, सजावट और शहनाई वादन करवायेगा।

हैरिटेज महापौर मुनीश गुर्जर ने आयुक्त अभिषेक सुराणा की मौजूदगी में व्यापार मंडलो का सहयोग लेने के लिए बुलाई बैठक में जयपुर व्यापार महासंघ अध्यक्ष सुभाष गोयल सहित अनेक बाजारों के पदाधिकारी व निगम अधिकारी शामिल हुए।

श्रीमती गुर्जर ने व्यापारियों को एक सप्ताह तक आयोजन के दौरान विज्ञापन करनेके लिए छुट देने के आग्रह को मंजूर करते हुए प्रस्ताव मांगे। व्यापार मंडलो के पदाधिकारियों ने आवारा पशुओं, अतिक्रमण, बिजली के खुले तारों की समस्याएं बताई व नीले व हरे डस्टबिन निगम रखवाये। हाट बाजारों के दुकानदार कचरा फैलाते हैं उनका चालान हो। रामंगज बाजार मे बरामदों मे ढाबे खाना खिलाते हैं। स्टेशन के पास भी बाहर कुर्सी मेज लगा कर खाना खिलाते हैं, उनके विरुद्ध कार्रवाई हो। महापौर ने आश्वासन दिया कि इनके विरुद्ध कार्रवाई होगी।

आयुक्त अभिषेक सुराणा ने आशवस्त किया कि इध समस्याओं के स्थायी समाधान के लिए संयुक्त कार्वाई करवायेंगे जिसमें पुलिस सहित सभी एजेंसियां जुड़ेंगी। इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त करतार सिंह, उपायुक्त सतर्कता एस के मेहरानियां, उपायुक्त नूर मोहम्मद, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डा सोनिया, निरीक्षक श्रीमोहन मीणा, उप निदेशक,जन सम्पर्क मोतीलाल वर्मा आदि अधिकारी मोजूद थे।