www.daylife.page
जयपुर। संजय मेमोरियल सीनियर सेकंडरी स्कूल जनता नगर राकडी, जयपुर में यू पी एच सी वैशाली नगर सी एम एच ओ की और से डिप्थीरिया का वेक्सिनेशन किया ए एन एम संतोष शर्मा द्वारा10 वर्ष से 16 वर्ष तक के 250बच्चों को टीका लगाया गया।यह वैक्सीन टिटनेस एवं डिप्थीरिया से बचाव हेतु लगाए गए।
विद्यालय डायरेक्टर इमरान अली ने बताया कि डिप्थीरिया के कारण सांस लेने में कठिनाई, दिल को विफलता, पक्षाघात, मृत्यु भी हो सकती है TD केवल 7वर्षीय या अधिक आयु के बच्चो,किशोरों और वयस्कों के लिए TD आम तौर से हर 10 वर्षो में एक बूस्टर खुराक के रूप में या किसी तीव्र या गंदे घाव या जले हुए मामले में 5 वर्ष बाद दी जाती है। इस मौके पर मीडिया प्रभारी सुनील जैन, प्रिंसिपल शहनाज परवीन, राजवीर सिंह, ममता टेलर, तथा विद्यालय स्टाफ ने टीम का धन्यवाद।