www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के बस स्टैंड पर व्यापारियों ने सुलभ शौचालय बनवाने की मांग की है। इस दौरान व्यापारी राहुल राजपुरोहित ने बताया कि मनोहरपुर क्षेत्र के मुख्य बस स्टैंड पर सुलभ शौचालय नहीं है जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और वही शौचालय के लिए लोगों को भटकना पड़ रहा है।
उन्होंने बताया कि व्यापारियों ने कई बार पालिका को भी अवगत करवा दिया है और मनोहरपुर बाजार में कई गांव ढाणियों जैसे नवलपुर, ममटोरी, सुराणा, टोड़ी, चक मनोहरपुर, घासीपुरा से लोग खरीदारी करने के लिए बाजार में आते हैं। जिनको लघु शंका व दीर्घ शंका पेश आने पर इधर से उधर भटकते रहते हैं।
इस दौरान कोचिंग क्लास, विधालय में पढ़ने वाली लड़कियां के लिए शौचालय की सुविधा नहीं होने के कारण वह इधर-उधर भटकते रहते हैं। उन्होंने नगर पालिका से बस स्टैंड पर जगह चिन्हित कर सुलभ शौचालय बनवाने की मांग की है। जिससे लोगो को राहत मिल सके।