निवाई आबकारी पुलिस ने दो हजार लीटर हथकढ़ शराब जब्त की

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

निवाई। आबकारी पुलिस निवाई ने मंगलवार 30 जनवरी को शुष्क दिवस व विशेष अभियान की पालना में पीपलू ग्रामीण क्षेत्र में दबिश देकर कार्यवाही करते हुए दो हजार लीटर उत्तेजित वाश नष्ट की व पांच भट्टियां को मौके पर ही नष्ट किया। 

पीओ रामसहाय नारेड़ा ने बताया कि विशेष अभियान की पालना में आबकारी निरीक्षक रामकृष्ण मीणा के नेतृत्व में सयुक्त टीम प्रहराधिकारी रामसहाय नारेड़ा, कॉस्टेबल मनोहर सिंह, पृथ्वी सिंह, मदनलाल, हरद्वारी लाल,बाबूलाल मीणा, भंवर सिंह, कैलाश चंद जाट सिरोही, सुरेंद्र सिंह जाखड़ जमादार, महिला कॉस्टेबल लक्ष्मी मीणा, लाजवंती चालक सुनराज मीणा ने रेड गस्त कर निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए गांव राणोली, इनायतगंज, कालू मीणा की ढाणी में दबिश देकर सरसो के खेतों में तलाशी के दौरान करीब दो हजार लीटर उत्तेजित वाश नष्ट की एवं पांच भट्टियां को मौके पर ही नष्ट किया। 

आबकारी निरीक्षक रामकृष्ण मीणा ने बताया की कार्यवाही की भनक लगते ही शराब माफिया मोके से फरार हो गए।  हथकढ़ शराब माफिया के खिलाफ आबकारी पुलिस की कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।