लांगड़ियावास सीवरेज ट्रीटमेंट प्लान्ट, वेस्ट टू एनर्जी का भी किया दौरा
www.daylife.page
जयपुर। सफाई कर्मचारियों को मोटीवेट करने, उन्हें अपने कार्य के प्रति गर्व महसूस करवाने की मंशा से नगर निगम जयपुर हेरिटेज आयुक्त अभिषेक सुराणा मंगलवार को सफाई कर्मचारियों की जैकेट पहन कर सफाई का निरीक्षण निकले ।
सुराणा ने अपने दोरे से पहले अपनी गाड़ी में खूब सारी जैकेट रखवा ली थी । यह कदम उन्होंने सभी जोन के सीएसआई व एसआई के साथ की गई बैठकों में कर्मचारियों को जैकेट व आईडी पहनने के प्रति उदासीन मूड को भांप लिया था।
सुराणा ने रामगंज चैपड़ से आदर्श नगर के कई ईलाकों, जलमहल होते हुए आमेर कुण्डा व दिल्ली रोड तक सफाई के हालात का लगभग 6 धन्टे तक दौरा कर जायजा लिया व जहा भी कर्मचारी बिना जैकेट के मिले उन्हं खूद जैकेट सोंपी व अपने सामने ही पहनवाई ।हेरिटेज निगम में सफाई कर्मचारियों की जैकेट पहन कर कर्मचारियों को मोटीवेट करने हेतु उदाहरण प्रस्तुत करने वाले वे पहले आयुक्त हैं ।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने सीएसआई व एस आई को निर्देश दिये कि गलियों में कचरा डिपो पर कचरा नहीं दिखना चाहिये व उन्हें समय पर उठवाना, मुख्य सड़कों के साथ अन्दर की गन्दी गलियों की सफाई ,हूपर्स में कचरा ढ़का हो, हूपर तीन बार कचरा उठायें, व हूपर पर स्पीकर की आवाज कानफोडू न हो, सुनिश्चित्त करने के निर्देश दिये ।
सुराणा ने अधिकारियों के साथ लांगड़ियावास सीवरेज ट्रीटमेंट प्लान्ट, वेस्ट टू एनर्जी के साथ सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट हेतु आरडीएफ प्लांट, कन्स्ट्रक्शन एवं डिमोलिशन वेस्ट प्रोसेसिगं प्लाण्ट का निरीक्ष किया व निर्देश दिये कि जो प्लांट कार्यरत है उनको पूर्ण क्षमता से चलायें तथा जो प्लांट निर्माणाधीन है उनको शीघ्र पूर्ण करें व साथ ही संबध फर्म व कम्पनी को भी निर्देशित किया। दोरे के दौरान सहायक अभियन्ता प्रोजेक्ट दिनेश बैरवा एवं धनश्याम दास मौजूद रहे ।