न्यायिक अधिकारियों व वकीलों का स्वास्थ्य परीक्षण किया

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील। ज्योति विद्यापीठ महला के सौजन्य से न्यायालय परिसर में आयुर्वेद, फिजियो थेरेपी, प्राकृतिक चिकित्सा, आयुष द्वारा हेल्थ चेकअप परामर्श एवम उपचार शिविर में चिकित्सकों की टीम ने न्यायिक अधिकारियों, वकीलों, सहायक वकीलों के स्वास्थ्य का चेकअप किया। शिविर का एडीजे नीरज भामू, एसीजेएम ऋचा कौशिक, ग्राम न्यायाधिकारी पूजा मीना ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। मेडीकल टीम के प्रमुख डॉक्टर मनोज गोड के सानिध्य मे  चिकित्सकों व नर्सिंग स्टाफ ने स्वास्थ्य का परीक्षण कर जरूरतमंद को निशुल्क दवाइयां व उचित सलाह प्रदान कर लाभान्वित किया। 

शिविर में सभी प्रकार के स्त्री रोग, दन्त रोग, आँख रोग, गुदा रोग, बवासीर, मस्से, हड्डी एवं जोडों के रोग पोलियो/लकवा, पथरी रोग, श्वास रोग एवं त्वचा रोगों के उपचार व बचाव की जानकारी दी गई। इस मौके पर बार एसोसिएशन अध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा, सचिव रतनलाल चौधरी, उपाध्यक्ष दिव्य राजवीर गुर्जर, कोषाध्यक्ष मोहनलाल वर्मा, संयुक्त सचिव सुरेश चंद्र बरड़ पूर्व अध्यक्ष शेख शमीम उल हक़, युगराज माथुर, लक्ष्मण सिंह खंगारोत, लालचंद कुमावत, एहसान उल हक, सुरेंद्र परिहार, निशांत शर्मा, तेजपाल प्रजापत शाहिद अनेक सदस्यों की मौजूदगी रही।