सद्भावना सेवा संस्थान के कुश्ती दंगल में अकबर खान शिरकत की

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक। आज गांधी खेल मैदान में सद्भावना सेवा संस्थान की और से "ईनामी कुश्ती दंगल" में मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचें अध्यक्ष, रेल लाओ संघर्ष समिति टोंक, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अकबर खान का सद्भावना सेवा संस्थान द्वारा गर्म जोशी के साथ माला साफा व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि अकबर खान ने कुश्ती दंगल की ओपनिंग की मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचें अकबर खान ने मंच से टोंक जिले की अवाम व खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा हैं कि आज जिस बड़ी संख्या में दंगल का खेल देखने लोग पहुँचें हैं कुश्ती दंगल का खेल काफ़ी प्राचीन खेल हैं जिस तरह से दारा सिंह कुश्ती दंगल के विश्व चैंपियन बने थे उस तरह आप में से भी एक दिन ज़रूर विश्व चैंपियन बनेगा। 5100 वाली कुश्ती के विजेता हरेंद्र आगरा रहें 3100 वाली में महेश धोलपुर, अदनान टोंक विजेता रहें तथा अकबर खान ने आयोजन कर्ता टीम शकिल साबिर, अच्छे मिंया, रफ़ीक खान, आसिफ़ पार्षद, अब्दुल कदीर, ख़ालिद भाई, सरफराज़ कैसरी, आदि को बहुत बहुत बधाई दी मौजूद रहे कांग्रेसी नेता सलीमउद्दीन खां साहब, प्रभू सिंह, उमा शकंर मीणा,शाहिद मिया, नासिर, ज़ाहिद उस्ताद, उम्र उस्ताद, कारी चिरागउद्दीन, निज़ाम भाई, मजीद भाई, शहजादे भाई, मास्टर रशीद, असलम भाई, कासिम भाई, महमुद भाई, अतीक मामू आदि।