संविधान की प्रस्तावना प्रत्येक नागरिक को याद होना ज़रूरी : निमोरिया

समर्पण संस्था द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह व गोष्ठी संपन्न 

www.daylife.page 

जयपुर। संविधान की प्रस्तावना प्रत्येक व्यक्ति को याद होनी चाहिए। राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस को मनाना भी मानवता व राष्ट्र के लिए अमूल्य योगदान है। उक्त विचार समर्पण संस्था द्वारा 75वें गणतंत्र दिवस पर समर्पण आश्रय केयर भवन में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह व विचार गोष्ठी में मुख्य अतिथि पूर्व जिला न्यायाधीश जीएस निमोरिया ने व्यक्त किये।

उन्होंने कहा कि समाज के समृद्ध वर्ग को कमज़ोर वर्ग के प्रति संवेदनशील होना चाहिए। आर्थिक असमानता को कम करने के लिए यह आवश्यक है। इससे पूर्व समर्पण आश्रय केयर भवन प्रांगण में मुख्य अतिथि जीएस निमोरिया ने  अन्य अतिथि व पदाधिकारियों के साथ झंडा फहराया। तत्पश्चात विचार गोष्ठी की शुरुआत दीप प्रज्जवलन के साथ समर्पण प्रार्थना से की गई जिसे संस्था के कोषाध्यक्ष रामवतार नागरवाल व आर्किटेक्ट अंजली माल्या और सुवज्ञा माल्या ने प्रस्तुत किया। 

संस्था के संस्थापक अध्यक्ष आर्किटेक्ट डॉ. दौलत राम माल्या ने अपने स्वागत भाषण में संस्था के सिद्धांत व कार्यक्रमों की विस्तृत व्याख्या करते हुए अपने विचार व्यक्त किये। मुख्य वक्ता एडवोकेट डॉ. महेन्द्र कुमार आनन्द ने कहा कि आर्थिक असमानता के लिए काफ़ी हद तक हम स्वयं ज़िम्मेदार होते हैं। हमेशा क़ानून की इज़्ज़त करें। सोच को विकासवादी बनायें। अंधविश्वासों से दूर रहें और समाज की भलाई के लिए अपनी प्राथमिकताएं तय करें। हमेशा अच्छे विचार मन में रखें और उन्नति की तरफ़ निगाह रखें। चरित्र में ईमानदारी को जगह दे। 

उन्होंने कहा कि जीवन में जो चाहिए वह दूसरों को देना शुरू करें। जीवन में एक ध्येय रखें ।जब ध्येय होता है तो हमेशा ऊर्जावान बने रहते हैं ।”इस अवसर पर गायक रमेश कुमार बैरवा ने एक देशभक्ति गीत व कवि राम लाल रोशन ने समर्पण गीत प्रस्तुत किया। पैशन डांस स्टेप्स व इवेंट मैनेजमेंट के कलाकारों ने देशभक्ति गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सार्वजनिक निर्माण विभाग के सेवानिवृत्त अधीक्षण अभियन्ता व वरिष्ठ समाजसेवी श्री बी एल भाटी ने कहा कि “ समाज की सबसे बड़ी बुराई नशा है, इससे दूर रहें । प्रजातांत्रिक व्यवस्था को बनाए रखने में हर कोई अपना योगदान दें ।काम ऐसा करें की पहचान बन जाए , क़दम ऐसे चले के निशान बन जाए और ज़िंदगी ऐसी जियें कि दूसरों के लिए मिसाल बन जाये।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि धर्मपाल (सेवानिवृत्त उपनिदेशक, डीआरडीओ), घासी लाल बैरवा (सेवानिवृत्त अधिकारी, राजभाषा अनुभाग, इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रोद्यौगिकी मंत्रालय, भारत सरकार),एडवोकेट सुश्री निर्मला सोनी, संजय पाटनी, राज कुमार चन्देल, राधाकृष्णा एजेन्सी व राज कुमार टेक्सटाइल एजेन्सी),श्रीमती सुमित्रा पाल ( वरिष्ठ समाज सेविका), मदन लाल वर्मा (भवन निर्माता , प्रोपराइटर कृष्णा कन्स्ट्रक्शन कम्पनी), मयंक बैरवा, हेमन्त कुमार चाहिल (प्रोपराइटर, उपस्थित रहे। मंच संचालन एडवोकेट नरेन्द्र कुमार गजुआ ने किया। कार्यक्रम में संस्था सदस्यों के अलावा अनेक गणमान्य व समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों  ने प्रमुखता से भाग लिया।