मानसरोवर अधिवक्ता क्लब का स्नेह मिलन

www.daylife.page 

जयपुर। मानसरोवर स्थित एक रिसोर्ट में मानसरोवर अधिवक्ता क्लब का स्नेह मिलन समारोह धूमधाम से सम्पन्न हुआ। 


इस अवसर पर क्लब के सदस्य सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता डॉ. विनय कांत सक्सैना ने बताया कि मानसरोवर के तीनों थानाधिकारियों विनोद सांखला, महावीरजी व गौतम ढोढासरा को क्लब की तरफ से मोमेंटो व माल्यार्पण कर स्वागत, आभार व्यक्त किया। 

समारोह का संचालन अधिवक्ता दिवाकर रावल ने किया। स्नेह मिलन में गाने के लिए फर्स्ट, सेकण्ड एवं थर्ड प्राइज़ क्रमश: अधिवक्ता अंशुमान सक्सेना, अधिवक्ता शिवराज राठौर व अधिवक्ता प्रियंका जैन को दिया गया। 


समारोह के सम्पूर्ण सञ्चालन हेतु अधिवक्ता मीनार्क जैन, अधिवक्ता शिब्बु अब्राहम, अधिवक्ता चंद्रशेखर दुबे को सम्मानित किया गया व अधिवक्ता शिला हरवाना व अधिवक्ता शिल्पी गौड़ का आभार व्यक्त किया गया।