www.daylife.page
टोंक। जिला मुख्यालय के एनएच 52 पर स्थित श्री यंत्रशिखरयुक्त श्री स्वर्ण दुर्गा कैलाशपति मंदिर में सोमवार को 16 वें ब्रह्मोत्सव का आगाज कलश यात्रा से हुआ। मंदिर पुजारी ने बताया कि 16 वें ब्रह्मोत्सव को लेकर तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम आज से शुरू हो गए। सोमवार को गाजे बाजे के साथ भूतेश्वर मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई। इस दौरान कलश यात्रा हेमू सर्किल से होते हुए सवाईमाधोपुर चौराहे से स्वर्ण दुर्गा मंदिर पहुंची इस दौरान जब कलश यात्रा सवाई माधोपुर फ्लाईओवर के चौराहे पर पहुंची तो माधोपुर की ओर से आ रही है विदेशियों से भरी बस कलश यात्रा के प्रति आकर्षित होते हुए रुक गई और विदेशियों ने माता जी के भजनों पर देशी लोगों के साथ ठुमके लगाए।
इस दौरान चौराहे पर भारी भीड़ जमा हो गई और विदेशी पर्यटक माता जी की कलश यात्रा में आई महिलाओं के साथ सेल्फी ली। साथ ही आस पास के लोग भी देशी विदेशी लोगों के इस अनोखे नाच की वीडियों और फोटो लेने के लिए उमड़ पड़ें। बैंड बाजे की धुन पर नाचते गाते हुए कलश यात्रा में श्री स्वर्ण दुर्गा मंदिर पहुंची। कलश यात्रा के मंदिर पहुंचे के बाद मातारानी के मूल विराटों का पंचामृत अभिषेक किया गया, जिसमे सभी भक्तों ने माता के अभिषेक के दर्शन किये। इसके बाद आरती हुई व तीर्थप्रसाद के साथ भक्तजनों को पंगत प्रसादी करवाई गई। आपको बता दें कि इस बार मंदिर में शिव पार्वती महोत्सव भी बड़े धूमधाम के साथ मनाया जायेगा। शाम को सात बजे से मशहूर गायक चंदनभारती ने शिव पार्वती प्रसंगो को भजनो के माध्यम से श्रद्धालुओ को नाचने पर मजबूर कर दिया ।
कलश यात्रा के दौरान ट्रैफिक पुलिस के साथ ही कोतवाली थाने के कोतवाल जितेंद्र चरण पुलिस जाब्ते के सहित राजू मूंदड़ा, कमलेश धाकड़, कमलेश गुर्जर, मोहन सोनी, बद्री गोयल, नारायण गोयल, राजेंद्र विजय, रामबाबू अग्रवाल, महेश सोनी, सुरेश विजय, प्रेमचंद शर्मा, जुली शर्मा अशोक प्रजापत, रमेश शर्मा, धन्नालाल मीणा, प्रधान चौधरी, गोपाल सैनी, ओम प्रकाश शर्मा सहित कई भक्तगण मौजूद रहे।