www.daylife.page
टोंक/पीपलू। सेना में नौकरी के दौरान देश की हिफाजत में अपना प्राण न्योछावर करने वाले पीपलू तहसील के जौला के शहीद देवालाल गुर्जर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया गया।कार्यक्रम में उनियारा पूर्व प्रधान ममता जाट ,सुबेदार रामप्रसाद जाट, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जौला प्रिंसिपल लक्ष्मण मीणा, नरपतसिंह ने चर्चा करते हुए कहा कि राष्ट्रहित में मौत से बड़ा कोई काम नहीं है, देश सेवा में किसी भी रूप में अपने बलिदान को देने वाले की हत्या नहीं की जा सकती।
देश पर मर मिटने वाले युवा पूरे देश का गौरव और सपूत है वह किसी भी जाति धर्म के नहीं है। कार्यक्रम के दौरान शहीद वीरांगना धोली देवी व परिवारजन का सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम अनिल नोहटा, सरपंच पति राजेश जाट, रामेश्वर बलाई पंचायत ठेकेदार रामविलास गुर्जर, सुरज गुर्जर, सहित अन्य नागरिक मौजूद रहे।