www.daylife.page
जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज आयुक्त अभिषेक सुराणा के निर्देश पर व उपायुक्त हवामहल आमेर जोन श्रीमति संजू पारीक के निर्देशन में राजस्व अधिकारी पार्वती सोनी एवं सहायक राजस्व निरीक्षक मोहम्मद कासिम ने मय सतर्कता शाखा के 4 सम्पत्तियों पर कुर्की की कार्रवाई को अंजाम दिया।
कुर्की की कार्रवाई के दौरान दो सम्पत्तियों के स्वामियों ने मौके पर 3,53,149 राशि का भुगतान किया एवं दो सम्पत्तियों के स्वामियों को 1,47,907 बकाया होने के कारण मौके पर ही कुर्क कर दिया गया।
उक्त सम्पत्ति स्वामी द्वारा जोन में उपस्थित होकर नगरीय विकास कर राशि जमा करवाई गई एवं सम्पत्ति कुर्क मुक्त कराये जाने हेतु प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत किया जिसके चलते सम्पत्ति स्वामी द्वारा बकाया कर राशि जमा करायें जाने पर सम्पत्ति को कुर्क मुक्त किया गया।