आदम शाह रहमतुल्लाह अल्हे के उर्स मुबारक पर चादर पेश की

निगाहें वली में वो तासीर देखी बदलती हुई रोज हजारों की तकदीर देखी : वहीद खान                                         

जाफर खान लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर/जयपुर। जयपुर शहर दरगाह हजरत आदम शाह बाबा रहमतुल्लाह अल्हे के सालाना उर्स के मुबारक मौके पर चादर पेश कर अमन चैन की दुआ की गई। 

भाजपा कार्यकर्त्ता वहीद खान, हाजी मुशताक अहमद, अब्दुल सलीम महाराज, फुरकान पठान  की ओर से दरगाह हजरत आदम शाह रहमतउल्लाह अल्हे के  सालाना उर्स के मुबारक मौके पर, जुलाहो का मोहल्ला, घाट गेट, जयपुर में चादर पेश की। 

चादर के कार्यक्रम मे तशरीफ़ लाएं मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अशोक परनामी व अतिथि पार्षद पति इंद्राज नेनिवाल को साफा बांधकर दस्तार बंदी कर इस्तक़बाल किया। चादर पेश करने के मौके पर कारी वज़िउद्दीन साहब ने मुल्क में अमन चेन व भाईचारा बने रहने की दुआएं की।  

इस दौरान उपस्थित लोगों के मुख से यही सोच स्वर फूट रहे थे की "निगाहें वली में वो तासीर देखी बदलती हुई रोज हजारों की तकदीर देखी"! इस कार्यक्रम मे अतीक अहमद मुस्ताक अहमद, हाजी इब्राहिम, रफीक शाह, मो शाकिर, फैसल खान, फैजान मोहम्मद, रशीद अंसारी, शाहनवाज़ खान, नवाब कुरैशी, साबिर अहमद, इस्लामुद्दीन अब्बासी, रमीज कुरैशी, मोईन खान सभी अतिथियों का उर्स कमेटी के द्वारा दस्तार बंदी कर इस्तक़बाल किय गया।