शिक्षा ही सर्वांगीण विकास का मूल मंत्र है : डॉक्टर खान

www.daylife.page 

जयपुर। जयपुर शास्त्रीनगर में सेवा पाँली क्लिनिक हिजामा एण्ड डाइगिनेस्टिक सेन्टर का शुभारंभ हुआ इस का उद्घाटन समारोह मे मुख्य अतिथि वक्फ सम्पति बचाओ बिंग इकाई धरती पुत्र राजस्थान के संस्थापक एवं प्रदेश अध्यक्ष एवं दा इलेक्ट्रॉहोम्योपैथि मैडिकल प्रक्टीशनर एसोशियशन न्यू दिल्ली राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर शब्बीर खान ने फीता काटकर किया। डाँ खान का स्वागत डाँ सुहैल खान ने माला पहनाकर किया बिशिष्ट अतिथी कारी इमाम मसूद आलम सहाब थे। 

डाँ शब्बीर खान ने बताया कि समाज कि सेवा करने के लिए समाज के तालीम पर ध्यान देने कि जरुरत है तब कौम के बच्चों मै से अलग पहचान बना कर कौम की भलाई होगी। इस अवसर पर डाँ सुहैल खान सेवा देंगे स सईद खान, फिरोज खान, डाँ यूसुफ खान, डॉ. अनवार अहमद, जुबैर अनवार, आरिफ हुसैन और आसिफ खान मौजूद थे अन्त मे मोहम्मद शाहरुख खान जो संचालक ने सभी मेहमान को माला पहनाकर इस्तकबाल किया और सभी का शुक्रिया अदा किया। यह जानकारी मोहम्मद असलम खान प्रदेश महामंत्री वक्फ सम्पति बचाओ बिंग इकाई धरती पुत्र राजस्थान ने दी है।