पुलवामा शहीद दिवस एवं बसंत पंचमी के अवसर पर नि:शुल्क भोजन

सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

जयपुर। विजयवर्गीय अकाउंटिंग सर्विस & स्किल्स एकेडमी के तत्वाधान में टीम आशीष विजयवर्गीय फाउंडेशन द्वारा पुलवामा शहीद दिवस, बसंत पंचमी के अवसर पर ब्रांच सेठी कॉलोनी, गुरुद्वारा मोड पर नि:शुल्क भोजन आम जनता को वितरीत किया गया।

टीम आशीष विजयवर्गीय फाउंडेशन द्वारा सरस्वती पूजा व वंदना कर बसंत पंचमी का आयोजन भी किया गया।

एकेडमी संस्थापक आशीष विजयवर्गीय ने बताया कि सभी कार्यकर्ताओ को जय श्रीराम भगवा टी-शर्ट उपहार स्वरूप भेंट कि गई। इसके साथ ही एकेडमी के 21 प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया। समारोह को आयोजित करने में सहआयोजक, कार्यकर्ताओ का भी सामूहिक योगदान रहा।

कार्यक्रम के दौरान अतिथि के तौर पर बीजेपी विधायक प्रत्याशी आदर्श नगर रवि नैय्यर, वार्ड 90 पार्षद सुनील दत्ता, वार्ड 93 पार्षद नीरज अग्रवाल, तरवेंद्र सिंह, गोवर्धन गुप्ता, राजेश सैनी, खुशाल, राहुल, धीरज, सुरेश, जय, निखिल, देवेंद्र, लक्ष्य मौजूद रहे। साथ ही सभी आम जनता ने सामूहिक भोजन ग्रहणकर कार्यक्रम को सफल बनाया।