शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylife.page
सांभरझील। जोधपुर मंडल के गुढ़ा रेलवे-स्टेशन पर हाई लेवल प्लेटफार्म का निर्माण कार्य शुरू होने से और अधिक सौंदर्यीकरण होगा। प्रदेश के उत्तर पश्चिम रेलवे हेडक्वार्टर जयपुर के निर्देशानुसार गुढ़ा स्टेशन पर अब दो करोङ इकत्तीस लाख रूपए की लागत से फुट ऑवर ब्रिज बनेगा। रेलवे बोर्ड के जारी नोटिफिकेशन के आधार पर अब यह काम थोङे दिनों में शुरू होने वाला है। एक तरफ साभंरझील में बन रहे देश के प्रथम हाई स्पीड ट्रायल ट्रेक हो या रेलवे दोहरीकरण दोनों ही क्षेत्रों में चहुंओर तीव्र गति से विकास कार्य प्रगति पर है।
इसी कङी में दो करोङ इकत्तीस लाख रूपए की लागत से अब फुट ऑवर ब्रिज बनाए जाने की स्वीकृती भी मिल चुकी हैं। गौरतलब है कि रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक और दो पर आने जाने वाली सवारी गाड़ियों में सफर करने के लिए यात्रियों को इधर से उधर पटरियों को पार कर जाना पङता था। इस दोरान कई बार दोनों प्लेटफार्म पर ट्रैनें तीन दिनों तक खङी रहती थी, जिसके चलते सवारियां खङी ट्रेनों के नीचे घुसकर, कूदकर या आगे पीछे से घुमकर अपनी जान जोखिम में डालनें को विवश हो रहे थे, लेकिन अब काम होने के बाद फुट ऑवरब्रिज से लोग आवाजाही कर सकेंगे।