मनोहरपुर नपा के अतिक्रमण हटाने के निर्देश, नहीं तो चलेगा पीला पंजा

जाफर खान लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के नगरपालिका परिसर में दुकान मालिक व व्यापारी सहित न पा प्रशासन की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक करीब 2 घंटे तक चली। जिसमें व्यापारियों - दुकान मालिकों ने अपने-अपना पक्ष रखा। बैठक में सर्व सहमति से अतिक्रमण हटाने पर जोर दिया गया। बैठक शोर शराबी के बीच संपन्न हुई।                  ईओ सीमा चौधरी ने कहा कि दुकानों के बाहर हो रहे अतिक्रमण को चार दिन में स्वयं द्वारा नहीं हटाया जाता है तो नगर पालिका द्वारा जेसीबी से अतिक्रमण को हटाया जाएगा। जबकि पूर्व में नगरपालिका द्वारा अतिक्रमण को चिन्हित किया जा चुका है। इस दौरान बड़ी संख्या में दुकान मालिक , व्यापारी एवं नपा प्रशासन के कर्मचारी मौजूद रहे। इस दौरान पालिका अध्यक्ष सुनीता प्रजापत ने कहा की पिछले बार भी कोरोना काल में व्यापारियों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा है। ऐसे में व्यापारियों के नुकसान को देखते हुए अतिक्रमण हटाने की बात कही।

इस दौरान अधिशासी अधिकारी सीमा चौधरी ने कहा कि व्यापारी स्वयं ही अपने दुकानों के आगे अतिक्रमण को हटा ले वरना नगर पालिका अपने स्तर से अतिक्रमण हटाएगी इसमें दुकान के बाहर निकले हुए टीन शेड को हटाने की बात कही।

कई व्यापारियों ने 40 फिट रास्ते को चौड़ा करने की बात कही तो कइयों ने 35 के लिए कहा तो कइयों ने शटर से शटर तक अतिक्रमण हटाने की बात कही। जिस पर ईओ सीमा चौधरी ने व्यापारियों को 4 दिन का समय देते हुए कहा की व्यापारी खुद ही अपनी दुकानों के बाहर के अतिक्रमण हटा ले नही तो नगर पालिका जेसीबी द्वारा 4 दिन बाद अपने स्तर से अतिक्रमण हटाएगी। ओर कहा की फिर भी जाम की स्तिथि पैदा होती हैं तो बाकी अतिक्रमण हटाया जायेगा।

इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष महेंद्र गुर्जर,अनीश खान, रईस खान, बजरंग केशुका, मोहन संतका, रामेश्वर प्रसाद बुनकर, हनीफ खान, सलीम खान, वाहिद खान, हनीफ खान, रामलाल, महिपाल सिंह गुर्जर, हंसराज बुनकर, कैलाश, राकेश सैनी, अशोक गुप्ता सहित कई व्यापारी गण मौजूद रहे।