www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। उपखंड अधिकारी के अचानक निरीक्षण करने से कई जगहों पर अफरा तफरी मच गई। उपखंड अधिकारी ने रसोई का खाना चखा व खाने की सराहना करते हुए कहा ऐसा ही खाना रोज बनाकर लोगों को खिलाए, और दिए आवश्यक निर्देश। वही अन्नपूर्णा रसोई कार्मिकों को एसडीएम ने ड्रेस कोड के लिए कहा,महिलाओ को साड़ी,पुरुष टोपी पेंट शर्ट पहनकर ड्यूटी करने के दिए निर्देश। साईट नहीं चलने से हुई परेशानी,पालिका के कनिष्ठ अभियंता ने तुरन्त चालू करवाई साईट उपखंड अधिकारी ने उचित मूल्य की दुकानों पर लोगों से हुए रूबरू समस्याओं के बारे में लोगों से ली जानकारी।
एसडीएम ने लोगो को केन्द्र सरकार व राज्य सरकार जनकल्याण योजना की दी जानकारी। उपखंड अधिकारी ने कहा कि जो लोग वाकई राशन लेने की हकदार हैं उनको राशन मिलना चाहिए और जो लोग राशन लेने के हकदार नहीं है जिनके चौपाहियां एक से अधिक वाहन व घर है उनसे सरकार वापस वसूल सकती है। इस दौरान उपखंड अधिकारी, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी, कनिष्ठ अभियंता, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।