www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तोपचीखाना में शनिवार को 12 वी कक्षा के विद्यार्थियों का विदाई समारोह एवं नि:शुल्क साइकिल वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस दौरान कक्षा 11 की विद्यार्थियों ने 12 के विद्यार्थियों की तिलक लगाकर वह माल्यार्पण कर विदाई दी। विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गय। ओर विद्यालय के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया।
प्राप्त जानकारी के इस दौरान पार्षद सरफराज खान, नफीस बानो, एडवोकेट मुराद खान और समाजसेवी सईद अहमद हामिद खान समेत कई लोग उपस्थित रहे। इस दौरान स्कूल की छात्राओं को साइकिल वितरित की गई। पार्षद सरफराज खान एवं एडवोकेट मुराद खान ने सभी स्टूडेंट्स को शिक्षा के लिए जागरूक किया एवं आने वाले बोर्ड एग्जाम्स के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। उन्होंने घोषणा की की हाजी सरदार बशीर खान वेलफेयर सोसाइटी एवं मुस्लिम विकास समिति के द्वारा जो भी बच्चा 90 फीसदी अंक प्राप्त करने वाले को 2100 रुपये एवं जो स्टूडेंट 80 फीसदी अंक लेकर आएगा उसको ₹1100 नगद पुरस्कार दिया जाएगा।