www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। नगर पालिका प्रशासन द्वारा 23 फरवरी को हटाया जाएगा। जिसको लेकर पालिका ने प्रशासनिक अधिकारियों से इमदाद मांगी है और मामले की सूचना उपखंड अधिकारी को दी है।
जानकारी के अनुसार कस्बे के मुख्य बाजार से गांधी चौक तक अतिक्रमण कर रखा है जिससे वाहन चालकों पर राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था इसको लेकर ग्रामीणों ने कई बार नगर पालिका से अतिक्रमण हटाने की मांग की थी । जिस पर नगरपालिका ने व्यापारियों की मीटिंग बुलाकर अतिक्रमण करने वालों को 7 दिवस में अतिक्रमण हटाने का समय दिया था। जिसको पूरा होने पर नगरपालिका ने उपखंड अधिकारी व थाना पुलिस को अवगत करवाकर अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस से इमदाद मांगी है।
जिस पर प्रशासन ने शुक्रवार को अतिक्रमण हटाने का समय दिया है जिसको लेकर नगर पालिका पूरी तैयारी में है। 23 फरवरी शुक्रवार को पुलिस प्रशासन व नगर पालिका जाप्ते के साथ मुख्य बस स्टैंड से लेकर गांधी चौक होते हुए बाजार के आड़ा बाजार,बावन जी का चौक, हनुमान जी मंदिर की ओर से जेसीबी से अतिक्रमण हटाए जाएंगे। गौरतलब है की विधायक मनीष यादव के मुख्य आतिथ्य में व्यापारियों एवं पार्षदों की मीटिंग का आयोजन भी किया गया था।