शूटिंग वॉलीबॉल का विमल केसुका ने किया पोस्टर का विमोचन
जाफर खान लोहानी 

www.daylife.page                            

मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के नजदीक निठारा पुलिया के निकट एमडीएस होटल के पीछे युवाओं की टीम द्वारा श्याम राष्ट्रीय शूटिंग वॉलीबॉल प्रतियोगिता का किया जायेगा। शूटिंग प्रतियोगिता को लेकर समाजसेवी विमल केसुका ने पोस्टर विमोचन किया।

आयोजनकर्ता पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुनिल ढबास, अनिल बुनकर, लोकेश सामोता ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन 24 फरवरी से एमडीएस होटल के पीछे किया जायेगा। प्रतियोगिता में 8 राज्यों की टाँप टीमें भाग लेगी।प्रतियोगिता में प्रथम विजेता टीम को 41 हजार, द्वितीय को 21 हजार, तृतीय व चतुर्थ को 71 सौ रुपये तथा बाकी 4 टीम को 31 सौ रूपये देकर सम्मानित किया जायेगा। इस मौके पर शशिकान्त बेनीवाल,अक्षय सैनी,ज्ञानचंद पायला समेत अन्य लोग मौजूद रहे।