जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज आयुक्त अभिषेक सुराणा के निर्देश पर किशनपोल जोन क्षेत्र में बिना इजाजत के चल रहे अवैध निर्माण/अतिक्रमणों/व्यवसायिक निर्माण को उपायुक्त किशनपोल जोन श्रीमति पूजा मीणा, उपायुक्त सतर्कता एसके मेहरानियाँ, कनिष्ठ अभियंता मनोज मीणा एवं सुरेश शर्मा (गजधर) ने मय पुलिस जाप्ता के साथ 180 दिन के लिये सीज करने की कार्रवाई को अंजाम दिया।
कार्रवाई के दौरान श्रीमति मंजू शर्मा पत्नी राजेन्द्र मकान नं. 1578, सिंधी गली चौड़ा रास्ता, किरायेदार आदित्य खण्डेलवाल पुत्र विजय खण्डेलवाल शुभम इन्टरनेशनल( प्रोपराईटर) जयपुर संसार चन्द्र रोड़ जयपुर।, सुनील सोनी मकान नं. 818 सेवा पथ की गली चौड़ा रास्ता।, पिन्टू मकान नं. 818 सेवा पथ की गली चैड़ा रास्ता।, शशिकांत मोयल दुकान मोयल फैशन पुरोहित जी का कटला जौहरी बाजार, प्रभात मिष्ठान भण्डार के सामने मकान नं. 140, नाहरी का नाका।, 6. अरूण मकान नं. 1873 हल्दियों का रास्ता ऊँचा कुँआ।, जुनैद मकान नं. 501, ठाकुर पचेवर जी का रास्ता, जयपुर।, राजकुमार गोयल मकान नं. 1410, नेशनल हैंडलूम वाली गली, पीतलियों का रास्ता, जौहरी बाजार, जयपुर में बिना ईजाजत किये गये अवैध निर्माणों को 180 दिन के लिये सीज किया गया।