जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज महापौर श्रीमति मुनेश गुर्जर ने गुरूवार को दीनदयाल उपाध्याय सर्किल जनता काॅलोनी में जनसुनवाई कर शहर की सफाई व्यवस्था व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेने हेतु दौरा किया।
इस दौरान भाजपा नेता गोपेश्वर खण्डेलवाल व जिला मंत्री कुलवंत सिंह ने अवारा पशुओं की समस्या, सड़को से कचरा समय पर नहीं उठने व वार्ड 85 के पार्क में लाईट ना होने की समस्या बताई।
रविंद्र तंवर हाॅस्पिटल के बाहर पूरे दिन ठेले वाले बैठे रहते है जिसके कारण अतिक्रमण की समस्या बनी रहती है व आवागमन में आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं।
धानका बस्ती में नालियां भरी हुई होने के कारण सड़कों पर गंदगी फैली रहती है व सुराणा निवास के पास जनता काॅलोनी में सड़क पर कचरा डिपो बनने के कारण लोग वहाँ पर कचरा डालते हैं।
गोखले पार्क में हाईमास्ट लाईट आधी लटकी हुई है जिससे दुर्घटना का भय बना रहता है और शाॅपिंग सेन्टर के पास फुटपाथ टूटा हुआ है इसके अलावा अंकुर सिनेमा के पास सड़कों पर अतिक्रमण की भारी समस्या बनी रहती हैं। इन सभी बातों को मध्येनजर रखते हुये महापौर श्रीमति मुनेश गुर्जर ने संबंधित अधिकारियों को व्यवस्थायें बेहत्तर बनाने हेतु निर्देश प्रदान किये व सर्तकता शाखा के कर्मचारियों के द्वारा अतिक्रमण हटवाया गया।
इस दौरान पार्षद सुनील दत्ता, श्याम सुन्दर सैनी, किशोर मोत्यानी, भाजपा मंडल अध्यक्ष डा. के एम पारीक, उपायुक्त स्वास्थ्य नूर मोहम्मद व उपनिदेशक जनसंपर्क मोती लाल वर्मा सहित निगम के सर्तकता शाखा के कर्मचारी व अन्य स्थानीय नागरिक मौजूद थें।