मनोहरपुर में उत्तराखंड के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह का स्वागत

जाफर खान लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के टोल प्लाजा पर उत्तराखंड के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इस अवसर पर सिंह ने केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुँचा कर लाभ दिलवाने की बात कही। इस दौरान सिंह का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया। भाजपा युवा मोर्चा राजस्थान के मनीष कुमार आत्रेय व भाजपा युवा नेता महीपाल सिंह गुर्जर ने बताया कि सिंह लक्सर खानपुर विधानसभा से 2002 से 2022 तक उत्तराखंड के विधायक एवं कैबिनेट मंत्री में रह चुके है।                             

इस मौके पर जगदीश प्रसाद गुर्जर, रवि बेनीवाल, आदित्य धाभाई, कैलाश धाभाई, सीताराम धाभाई, हरीश धाभाई, श्रीराम धाभाई, राकेश धाभाई, सवाई सिंह पोसवाल, प्रह्लाद गुर्जर, अनूप वर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे।