संत रविदास जी महाराज के बताएं मार्ग पर चले : मीणा

जाफर खान लोहानी            

www.daylife.page

मनोहरपुर (जयपुर)। जगदीश मीणा प्रदेश कांग्रेस सचिव कोटपूतली ने कहा कि संत रविदास जी महाराज के बताएं मार्ग पर  चले, यह शब्द मीणा ने कोटपुतली जिले के नारेडा कस्बे में रामदेव मंदिर में आयोजित रविदास जी जयंती महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कहे।        

कार्यक्रम आयोजक राजेंद्र प्रसाद वर्मा एवं वेगराज मीणा ने सभी अतिथियों का माला साफा बनाकर स्वागत किया! कार्यक्रम का संचालन इंद्र मीणा ने किया।  कार्यक्रम में स्वागत भाषण मांगू सिंह तवर ने किया। इस मौके पर काफ़ी लोग मौजूद थे सभी ने संत रविदास जी महाराज के द्वारा बताए मार्ग पर चलकर समाज सेवा करने का संकल्प लिया।