नवल सहाय गुरुजी की जयंती पर वाल्मीकि समाज ने निकाली झांकी
जाफर खान लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे में वाल्मीकि समाज ने 241 वी जयंती पर अलग-अलग मार्गो से होते हुए झांकी निकाली गई। जानकारी देते हुए वाल्मीकि समाज के मामराज ने बताया कि नवल सहाय गुरुजी वाल्मीकि समाज के कुलगुरू है। जिनका शुक्रवार को 241वा जन्मोत्सव के उपलक्ष पर डीजे से करीब 3 बजे से हरिजन मोहल्ले से झांकी निकाली गई जो की प्रमुख मार्गो से होते हुए हरिजन मोहल्ला से अंबेडकर नगर व लुहारो का खुर्रा, 2 नंबर स्कूल से गांधी चोक व बंगाली मोहल्ले होते हुए वापस हरिजन मोहल्ले में पहुंची।

इस अवसर पर अध्यक्ष विजय कुमार उपाध्यक्ष पवन कुमार, मंत्री मामराज वाल्मीकि, कोषाध्यक्ष अजय कुमार, सोनू कुमार, सचिन कुमार, संजू, कारण, सचिन, रवि आदि उपस्थित रहे।