नगर पालिका मनोहरपुर अधिशाषी अधिकारी ने किया कार्यभार ग्रहण
जाफर खान लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे की नगरपालिका में नए अधिशाषी अधिकारी प्रवीण कुमार व्यास ने कार्यभार ग्रहण किया। इस दौरान समाज सेवी संपूर्णन्नाद शर्मा, ऐडवोकेट अशोक व्यास,घासी खान, पार्षद प्रथम सोनी किशन जिंदल मनोज प्रजापत विकास कुमावत,रोशन सैन सहित अन्य लोगो ने नए अधिशाषी अधिकारी प्रवीण व्यास का साफा पहना माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया।

वही पालिका के कनिष्ठ अभियंता पूरणमल कुमावत,कैशियर मुकेश देवेन्दा,सफाई प्रभारी श्योराम जाट,ममता, राजेंद्र,मुकेश,विकास, बीएस यादव सहित कई लोगो ने बधाई देकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया।