चारों जोनों के कुल 81 सीवर व सेप्टिक कर्मचारियों का नमस्ते योजना के तहत हुआ पंजीकरण
www.daylife.page
जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज मुख्यालय में मंगलवार, 30 जनवरी को केन्द्र सरकार की ओर से चलाई जा रही ‘‘नमस्ते योजना’’ के अंतर्गत सीवर व सेप्टिक कर्मचारियों के लिये सर्वेकैंप आयोजित किया गया।
केन्द्र सरकार की ओर से चलाई गई इस नमस्ते योजना के अंतर्गत सीवर व सेप्टिक कर्मचारियों को स्वास्थ्य बीमा के साथ-साथ 5 लाख रूपये का ब्याज मुक्त ऋण एवं कार्यस्थल पर मृत्यु हो जाने कि स्थिति मेें 20 लाख रूपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने के लाभ दिये जा रहे हैं।
30 जनवरी को हैरिटेज निगम मुख्यालय में आयोजित कैंपो के दौरान चारों जोनों के कुल 81 सीवर व सेप्टिक कर्मचारियों का नमस्ते योजना के तहत पंजीकरण किया गया।
इस दौरान उपायुक्त स्वास्थ्य नूर मोहम्मद, उपायुक्त गैराज बलराम मीणा, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ सोनिया अग्रवाल, अधिशाषी अभियंता विविध बड़ाया, डीएलबी से नमस्ते योजना के कोआर्डिनेटर हितेश सिंह और निगम के एमआईएस प्रोजेक्ट के इंजीनियर आशीष सिंगल एवं श्री मोहित कुमार बैरवा आदि उपस्थित रहे।