वैदिक लिटरेचर एनालिसिस सत्र के साथ एनएमसीएआर कांफ्रेंस का समापन

www.daylife.page  

जयपुर। वरुण पथ स्थित वैदिक पीजी कॉलेज में चल रही दो दिवसीय मल्टीडिसीप्लीनरी कान्फ्रेस कॉलेज डायरेक्टर सुश्री मेधा सामवेदी के नेतृत्व में आयोजित की गई, जिसके अध्यक्ष प्रो. घनश्याम धर रहे। कांफ्रेंस के दूसरे दिन के तीसरे सत्र के चेयरपर्सन प्रो. अनिल मेहता रहे जिन्होने इनोवेशन तकनीकी के बारे में बताते हुए शोध को लिखने और करने के तरीके बताये।

तीसरे तकनीकी सत्र के की-नोट स्पीकर प्रो एसएस सोमरा सर ने तकनीकी और वर्तमान परिप्रेक्ष्य पर अपने विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने कान्फ्रेस को एक सराहनीय प्रयास बताया। चतुर्थ तकनीकी सत्र की की-नोट स्पीकर डॉ. माला अग्रवाल मेम ने अरावली पहाड़िया और उनकी वनस्पति पर पर्यावरण प्रदूषण के कारण होने वाले दुष्प्रभावों पर चर्चा की। 

चेयरपर्सन प्रो अमिता अग्रवाल रिटायर्ड प्रिंसीपल बीबीडी कॉलेज चिमनपुरा ने कन्वीनर और प्राचार्या डॉ. संगीता गोकटे, कॉ-कन्वीनर डॉ. आरडी शर्मा एवं इन्टीग्रेटेड प्रिंसीपल डॉ. हनुमान प्रसाद शर्मा, सैक्रेटरी डॉ. ज्योति आर्य और डॉ. नीलम को कांफ्रेंस की सफलता पर बधाई दी।