शाकम्भर महाविद्यालय सांभर का निरीक्षण कर जरूरी सुझाव दिए

दो वाटर कूलर दिए जाने की भामाशाह गट्टानी ने घोषणा की

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील। शाकंभर महाविद्यालय का नैक टीम के तीन सदस्यों ने निरीक्षण किया। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य डीसी डूडी के उद्बोधन एवं आईक्युएसी प्रभारी जया राय के प्रतिवेदन के साथ हुआ। छात्र छात्राओं से संवाद कर उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया। निरीक्षण दल ने पुस्तकालय, खेलकूद, रसायन शास्त्र, प्रयोगशाला, भौतिक शास्त्र, प्रयोगशाला, जीव विज्ञान वनस्पति शास्त्र, भूगोल विभागों का निरीक्षण किया। प्रोफेसरो से विचार विमर्श किया गया एवं विभाग की अच्छाईयों को जानने का प्रयास किया गया। निरीक्षण कर महत्वपूर्ण सुझाव दिये। 

तत्पश्चात महाविद्यालय पूर्व छात्र परिषद का संवाद भी नैक टीम के साथ हुआ। पूर्व छात्र परिषद में करीब सभी उधोगपति है या उच्च पदाधिकारी रहे है। इन सभी ने महाविद्यालय के विकास में सहयोग देने का आश्वासन दिया। पूर्व छात्र परिषद के महासचिव अनिल गटटानी व एक अन्य सदस्य ने महाविद्यालय के छात्र छात्राओं 'के लिए शीतल व स्वच्छ पीने के पानी की व्यवस्था करने के लिए दो वाटर कूलर इसी सत्र में देने की घोषणा की। 

समापन महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक संध्या के साथ हुआ।  दूसरे रोज छात्रो के अभिभावको से संवाद कर महाविद्यालय की पढाई लिखाई, महाविद्यालय के वातावरण एवं महाविद्यालय के अनुशासन के बारे मे जानने का प्रयास किया, तत्पश्चात आईक्युएसी टीम के साथ महाविद्यालय के विषयों के बारे में विचार विमर्श किया गया। नैक टीम के द्वारा स्थापना शाखा, अकादमिक शाखा एवं लेखा शाखा से सम्पर्क व निरीक्षण कर कार्यप्रणाली, कार्यशैली को जानने का प्रयास किया एवं कुछ महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए।