जाफर ख़ान लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के शांति नगर में एक जने ने एक रुपए व नारियल लेकर शादी करके फिजूल खर्च से बचने का समाज को संदेश दिया है। गोकुल मोहनपुरिया ने बताया की शांति नगर निवासी जितेंद्र खटूमरिया ने समाज में एक मिसाल पेश करते हुए व समाज को फिजूल खर्च से बचने का संदेश देते हुए एक रुपया व नारियल लेकर शादी की है।
जिससे यह शादी चर्चा का विषय बनी हुई है।हर कोई इस शादी की सराहना कर रहा है। शादी में पधारे शाहपुरा विधानसभा विधायक मनीष यादव ने भी वर वधु को आशीर्वाद दिया और इस शादी की सराहना की। इस अवसर पर कई लोग मौजूद रहे।