डॉ अंजु शर्मा को स्त्री शक्ति सम्मान 2024 से नवाजा गया

www.daylife.page 

जयपुर। विश्व महिला दिवस के पूर्व संध्या पर डॉ अंजु शर्मा (विभागाध्यक्ष, इतिहास एवं समन्वयक, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय) को गत 25 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हेतु "स्त्री शक्ति सम्मान 2024" से नवाजा गया। 

ट्रांस इवेंट द्वारा संचालित इस समारोह की शोभा बढ़ाई बाल मुकुंदाचार्य  (विधानसभा सदस्य) श्रीमती सुमन शर्मा (पूर्व अध्यक्ष, राज्य महिला आयोग) एवं गुलाबो (पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित)। सरकार के निदेशालय साक्षरता एवं सतत शिक्षा विभाग द्वारा "विश्व साक्षरता दिवस" एवं भाषा एवं पुस्तकालय विभाग राजस्थान सरकार के द्वारा "हिंदी दिवस" पर हिंदी भाषा के उन्नयन एवं विकास हेतु गत वर्ष भी आपको उल्लेखनीय योगदान हेतु राज्य स्तरीय पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है।