महिला शक्तिकरण के लिए 60 दिवसीय निःशुल्क सिलाई कोर्स शुरू

www.daylife.page 

जयपुर। भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक या सिडबी द्वारा नेशनल एजुकेशन एण्ड वेलफेयर सोसायटी में महिला शक्तिकरण के लिए 60 दिवसीय (2 महीने) निःशुल्क सिलाई का कोर्स शुरू किया गया है। भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक या सिडबी भारत की स्वतंत्र एक वित्तीय संस्था है, जो सूक्ष्म, लघु एंव मध्यम उद्योगो की वृद्धि एंव विकास के लक्ष्य स्थापित किया गया है। जिनका उद्देश्य महिलाओं को रोजगार व स्वरोजगार प्राप्त करने से है। सिडबी बैंक द्वारा गारमेन्ट मेन्यूफेक्चरिंग कोर्स का संचालन नेशनल एजुकेशन एण्ड वेलफेयर सोसायटी, लालचन्दपुरा जे.डी.ए. स्कीम में किया जा रहा है।

इस अवसर पर सिड़बी बैंक के जनरल मैनेजर अशोक कुमार पाण्डे़, असिस्टेन्ट मैनेजर केशवन के. लयंगर, मैनेजर एन.सी. देबनाथ और डवलपमेन्ट एजिक्युटिव  अमित श्रंगी और संस्था सचिव संगीता भदौरिया उपस्थित रहे। संस्था सचिव ने बताया की सभी महिला उद्यमियों को कोर्स के उपरान्त सर्टिफिकेट एंव सिलाई मशीन निःशुल्क प्रदान की जायेगी और 15 महिलाओं को स्वंय का रोजगार स्थापित कराने के लिए बैंक लोन की व्यवस्था भी संस्था द्वारा की जायेगी।