ww.daylife.page
निवाई। पुलिस अधीक्षक टोंक संजीव नैन द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत अवैध खनन व परिवहन की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अति. पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह व वृत्ताधिकारी निवाई मृत्युंजय मिश्रा के पर्यवेक्षण में दत्तवास थानाधिकारी हेमन्त जनागल के नेतृत्व में गठित विशेष टीम हैड कांस्टेबल गणेश नारायण, कांस्टेबल प्रवीण कुमार,कांस्टेबल मीठालाल ,कॉन्स्टेबल सत्यनारायण व चालक रमेश द्वारा कार्यवाही करते हुए थाना दत्तवास द्वारा अवैध खनन कर गिट्टी पत्थर परिवहन करते पाये जाने पर एक डम्पर को जप्त व चालक नानगराम मीणा पुत्र गोविंद नारायण जाति मीणा उम्र 42 साल निवासी बद्रीनाथपूरा, थाना कोटखावदा जिला जयपुर को ग्राम अरनिया मोड़ रामचन्द्र से गिरफ्तार किया गया।
अवैध परिवहन करने के प्रकरण में डम्पर चालक के विरुद्ध प्रकरण संख्या 63/24 अंतर्गत धारा 379 भादस व 4/21 एमएमडीआर एक्ट में दर्ज कर प्रकरण का अनुसंधान जारी है। दत्तवास थाना पुलिस की कार्रवाई से अवैध रूप से खनन एवं परिवहन करने वालो में बौखलाहत बनी हुई है, पुलिस द्वारा क्षेत्र में गश्त करने से अपराधियों में दत्तवास पुलिस का डर बैठा हुआ है । माफियाओं ने तो अपना रास्ता ही चेंज कर दिया । पुलिस रात को गश्त लगाकर पूरी चौकसी बरत रही है।