तेजाब डालकर जलाने के आरोप में दो जने गिरफ्तार

जाफर खान लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। पुलिस ने मामले में एक व्यक्ति पर तेजाब डालकर जलाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि 11फरवरी को सुरेश कुमार गुर्जर पुत्र बाबुलाल गुर्जर उम्र 28 वर्ष निवासी पापडा की ढाणी मनोहरपुर  ने मामला दर्ज करवाया था की उसका भाई राजेश गुर्जर पुत्र बाबूलाल गुर्जर 18 जनवरी को मोटर साईकिल से बिशनगढ मोड मनोहरपुर से घर जा रहा था। इसी दौरान कुछ लोग एक्स. यूवी. कार नम्बर - RJ14 UD 6633 व मोटर साईकिल से पिछा कर राजेश को कार मे डालकर ले गए व उसके साथ लाठी व सरियों से मारपीट की तथा तेजाब डालकर उसको जान से मारने का प्रयास किया। तेजाब डालने के बाद उसका भाई बेहोश हो गया। जिसको मरा हुआ मानकर  आरोपी वही पटक कर भाग गए। 

जिसपर जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शांतनु सिंह के निर्देश पर थाना प्रभारी राजेंद्र यादव के नेतृत्व में  विशेष टीमो का गठन किया जाकर  आरोपियों की तलाश के लिए सुचना एकत्रित की गई विभिन्न जगहो पर टीमो को रवाना किया गया। संदिग्ध लोगो से पुछताछ की गई। गठीत टीमो द्वारा काफी प्रयासो के बाद पापडा की ढाणी निवासी राजेश गुर्जर पुत्र सीताराम  गुर्जर उम्र 23 साल ओर कल्याण सहाय पुत्र मन्नाराम गुर्जर उम्र 45 साल  को मारपीट करने और तेजाब डालने के आरोप में गिरफ्तार किया है।