गुर्जर का ऑल इंडिया नेटबॉल प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर चयन

जाफर ख़ान लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। कहते हैं मनुष्य परिस्थितियों का दास नहीं होता है बल्कि उसका नियंत्रणकर्ता होता है।कुछ लोग दयनीय परिस्थितियों को अपनी असफलता का कारण मानते हैं लेकिन लगन, मेहनत और परिश्रम में दम हो तो सफलता कदम चूमती है।ऐसे ही छात्र की हम बात कर रहे है। जो गरीबी को देखते हुए भी हार ना मानते व उससे जुनून को लेकर खेल में अपना भाग्य आजमा रहा है।

कस्बे के प्रतापपुरा निवासी जयराम गुर्जर पुत्र धोलुराम गुर्जर का नेटबॉल प्रतियोगिता में नेशनल लेवल पर चयन हुआ है। जयराम गुर्जर के बड़े भाई महिपाल सिंह गुर्जर ने बताया कि अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालय (राजस्थान यूनिवर्सिटी) नेटबॉल की टीम में गुर्जर का चयन हुआ।उन्होंने कहा कि कुछ करने का हौसला हो तो हर मुकाम हासिल किया जा सकता है। जयराम गुर्जर भवानी निकेतन टी.टी कॉलेज के बीपीएड द्वितीय वर्ष का छात्र है। राजस्थान यूनिवर्सिटी की टीम में चयन हुआ। जयराम गुर्जर 12 से 15 मार्च के बीच आयोजित ऑल इंडिया प्रतियोगिता मे कर्नाटक में भाग लेगा। इस दौरान जयराम का चयन होने पर परिजन और मनोहरपुर व प्रतापपुरा के लोगो ने खुशी जाहिर की ओर बधाइयां दी है।