अल्वीना कुरैशी की बेहतरीन आवाज़ को सभी ने सराहा
डॉ आज़म बैग ने छात्रों को दिया चुनौतियों का सामना करने का संदेश
जयपुर। शिवदासपुरा स्थित संस्था जेएलएन एजूकेशन कैम्पस के परिसर में 07,दिवसीय इंटर कालेज स्पोर्ट्स वीक एंड कल्चरल फेस्ट के रूप में उमंग 2024 का समापन रंगारंग कार्यक्रमों के रूप में हुआ। संस्था के अंतर्गत अध्ययनरत छात्र और छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया इस अवसर पर विभिन्न प्रकार की गतिविधियों जैसे वातविवाद, खेलकूद इत्यादि प्रतियोगिताओं में विजेता रहे संस्था के छात्र-छात्राओं को उपहार, मेडल्स ओर सर्टिफिकेट देकर सम्मानित भी किया गया
कार्यकर्म के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मेंबर ऑफ पार्लियामेंट राज्य सभा, नई दिल्ली से पधारे मोहम्मद अदीब, विशिष्ट अतिथि सीनियर एजुकेशनिस्ट ओर जर्नलिस्ट, नई दिल्ली, अंजरूल बारी ओर इलियास सैफी एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता जेएलएन एजूकेशनल ग्रुप संस्था निदेशक डॉक्टर आज़म बैग ने की। इस अवसर पर संस्था अध्यक्षा डॉ फरीदा बैग, व्यवस्थापिका निशा चर्तुवेदी, प्राचार्य एसबी सोनी, संस्था के वरिष्ठ स्टॉफ सहित जीएनएम और बीएससी नर्सिंग के स्टूडेंट्स उपस्थित रहे। उपस्थित सभी लोगों ने अपने संबोधन में जेएलएन एजूकेशन कैम्पस संस्था की भरसक प्रशंसा की।
पूर्व मेंबर ऑफ पार्लियामेंट अदीब खान ने कहा कि जेएलएन एजूकेशन कैम्पस का सोदर्यीकरण ओर संस्था के प्रत्येक छात्र और छात्रा के प्रति मेनेजमेंट का समर्पण हर किसी संस्था में देखने को नहीं मिलता है। शिक्षा के साथ उमंग जैसे कार्यक्रम में खेलकूद और अन्य प्रकार की गतिविधियों का आयोजन वास्तव में स्टूडेंट्स में एक नया जोश, जीवन जीने का सलीका और शिक्षा के प्रति उनकी समर्पण की भावना को व्यक्त करता है। उन्होंने कहा छात्रों के रोमांचित प्रस्तुतियां देखकर मुझे भी दोबारा से छात्र बनने को जी चाहता है।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जेएलएन एजूकेशन कैम्पस संस्था निदेशक डॉक्टर आज़म बैग ने भी उपस्थित सभी श्रोतागण को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा प्रयास प्रत्येक स्टूडेंट के लिए बस इतना ही है की किस प्रकार हम उनमें शिक्षा के साथ एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज के माध्यम से एक नई ऊर्जा और शिक्षा के प्रति उनका समर्पण और लगाव की भावना को विकसित कर सकें
कार्यक्रम के अंत में शाम 7:00 बजे शामिल गजल के नाम से देश के जाने-माने आर्टिस्ट दिल्ली से अल्वीना कुरैशी और सवाई माधोपुर के हैदर सैफ ने अपनी गजलों और नज़्मों से उपस्थित जनों को अपने बेहतरीन आवाज से मंत्र मुक्त कर दिया।