राष्ट्रीय स्तरीय ड्रॉप रोबॉल प्रतियोगिता कुरुक्षेत्र हरियाणा में

www.daylife.page  

भीलवाड़ा। 14 वी सीनियर राष्ट्रीय स्तरीय ड्रॉप रोबॉल प्रतियोगिता के लिए टीम रवाना राजस्थान ड्रॉप रोबॉल एसोसिएशन के प्रदेश सचिव लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि 29 से 31 मार्च तक कुरुक्षेत्र हरियाणा में आयोजित होने वाली 14 वी राष्ट्रीय स्तरीय  सीनियर बालक एवं बालिका वर्ग में  आयोजित की जा रही है जो एकल, डबल, मिक्स डबल, ट्रिपल वर्ग में आयोजित की जा रही है। जिसमे हिस्सा लेने के लिए राजस्थान टीम को बापू नगर विद्यालय के प्रधानाचार्य अवधेश शर्मा संघ प्रचारक मनोज व सौरभ शर्मा ने उपेरणा ओडा कर शुभकामनाएं देते हुए रवाना की टीम इस प्रकार से है बालक वर्ग में कप्तान सावन दिया, नवीन कुमावत, अभिजीत सिंह राठौड़, साहिल मालावत,राजवीर सिंह, हर्षित कुमावत, बालिका वर्ग में  साक्षी ठाकुर, रिमझिम राठौड़,ज्योति प्रजापत, गरिमा वर्मा, सोनू खटीक,गंगा शर्मा, बीना धोबी, महिमा टेलर,नंदिनी साहू, सानिया ,भावना, पूजा, अक्षरा, वंशिका, सुरभि, टीना ,संतोष खुशी,रीना गुर्जर, संजू जाट,लक्ष्मी आदि।