सांभर में महात्मा फुले ब्रिगेड के पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिए

www.daylife.page 

सांभरझील। यहां सैनी समाज धर्मशाला में  महात्मा फुले ब्रिगेड के नगर अध्यक्ष गोविंद राम सैनी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि महात्मा फुले ब्रिगेड के फुलेरा तहसील अध्यक्ष सोमेश अजमेरा रहे। महात्मा फुले ब्रिगेड नगर सांभर (महिला प्रकोष्ठ)  की नवनियुक्त अध्यक्ष अनुराधा सैनी ने नवीन कार्यकारिणी का गठन किया। 

जिसमें संरक्षक प्रेम देवी सैनी, रेखा सैनी, उपाध्यक्ष निर्मला सैनी, मोनिका सैनी, महासचिव, इशा सैनी, वीनू सैनी कोषाध्यक्ष, अलका सैनी, सांस्कृतिक सचिव सुमित्रा सैनी, संजू सैनी प्रवक्ता, प्रीति सैनी, श्रुति सैनी, रेखा सैनी प्रचार मंत्री, खुशबू सैनी, निकिता सैनी  कार्यालय सचिव महक सैनी को विचार गोष्ठी के बाद नियुक्ति पत्र प्रदान किए। इस मौके पर महात्मा फुले ब्रिगेड तहसील फुलेरा के संरक्षक डालचंद सैनी, विधि सलाहकार अशोक ढलवाल, सांस्कृतिक सचिव सीताराम सांखला, मनीष बागवाड़, प्रवक्ता मनोज अजमेरा उपाध्यक्ष संजय अजमेरा तथा महात्मा फुले ब्रिगेड सांभर नगर के हीरालाल बागवाड़, हिमांशु सैनी, पूरणमल अजमेरा, कन्हैया लाल सैनी, सौभाग सैनी, विक्रम अजमेरा, प्रभु दयाल टॉक, चांदमल माली, मोहन नैनवा, सुशील सैनी, सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।