अरशद शाहीन
www.daylife.page
टोंक। मुस्लिम समाज के पवित्र माह रमजान में रोजा रखने वालों पर अल्लाह की रहमत की बारिश होती है, ऐसा माना जाता है कि रमजान के माह में अल्लाह हर एक नेकी के बदले कई गुनाह नेकियों का सवाब अता फरमाता है, इस समय रमजान का रोजा बड़ों के साथ मासूम बच्चे भी रख रहे हैं। इसी क्रम में टोंक काली पलटन अंसारियो को गली निवासी अनस अंसारी पुत्र अनीस अंसारी उम्र 7 साल ने पहला रोजा रखा, तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले अनस अंसारी रोजा रख कर बहुत खुश हैं और अल्लाह से दुनिया में अमन की इबादत की।